Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होगी या नहीं, 16 दिसंबर को फैसला

उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होगी या नहीं, 16 दिसंबर को फैसला

उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होगी या नहीं, 16 दिसंबर को फैसला
X

उन्नाव। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा हुआ है। कोर्ट 16 दिसंबर को फैसला सुना सकता है। मामले में सेंगर की सहयोगी शशि सिंह भी आरोपित है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की सुनवाई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चल रही है। शीर्ष अदालत ने अगस्त में निचली अदालत को सुनवाई 45 दिनों में पूरी करने का आदेश दिया था। सेंगर के खिलाफ कोर्ट में चार अलग-अलग मामले चल रहे हैं। सेंगर पर अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में मुकदमा चल रहा है।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 16 दिसंबर को फैसला आ सकता है। सेंगर पर दोष सिद्ध हो जाता है तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। तीस हजारी कोर्ट ने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लडक़ी के दुष्कर्म के मामले में सेंगर के खिलाफ अगस्त में ही आरोप तय किए थे।

Updated : 10 Dec 2019 1:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top