Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बरुआ सागर रोड में बने क्रेशर प्लांट की जर्जर दीवार गिरी, पांच लोगों की मौत

बरुआ सागर रोड में बने क्रेशर प्लांट की जर्जर दीवार गिरी, पांच लोगों की मौत

- घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, आलाधिकारी मौजूद

बरुआ सागर रोड में बने क्रेशर प्लांट की जर्जर दीवार गिरी, पांच लोगों की मौत
X

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बरुआ सागर रोड में बने एक क्रेशर प्लांट की दीवार शनिवार को गिर गयी। हादसे में 15 मजदूर दब गये और पांच की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात घायल है। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। हादसे की जानकारी पर पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

बरुआ सागर थानाक्षेत्र में रोजाना की भांति शनिवार को भी एक क्रेशर प्लांट में काम चल रहा था। इसी बीच अचानक प्लांट की एक जर्जर दीवार गिर गयी और वहां पर काम कर रहे 15 मजदूर उसकी चपेट में आ गये। हादसा देख प्लांट के साथ आस-पास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरु करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। जिसमें पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और सात गंभीर रुप से घायलों को मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया। वहीं हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हुई है और सात लोग गंभीर रुप से घायल हैं। बताया कि घायलों का बेहतर इलाज हो रहा है और हादसे की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दामिनी (1 वर्ष), सुखलाल, उमा, सुनीता और भागवत की मौत हुई है।

Updated : 4 Jan 2020 11:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top