Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पुल का एप्रोच उफनाई गंगा की लहरों से हुआ ध्वस्त

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पुल का एप्रोच उफनाई गंगा की लहरों से हुआ ध्वस्त

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पुल का एप्रोच उफनाई गंगा की लहरों से हुआ ध्वस्त
X

बलिया। गंगा पार बसी जिले की बड़ी आबादी समेत बिहार को भी जोड़ने वाले पुल का एप्रोच गुरुवार को ध्वस्त होकर गंगा में विलीन हो गया। गंगा पर बने इस पुल के कच्चे एप्रोच के टूट जाने से हजारों की आबादी के लिए आवागमन में परेशानी खड़ी हो गई है।

सदर तहसील के जवहीं दियर समेत आधा दर्जन गांव गंगा के उस पार यानी बिहार की तरफ हैं। गंगापार बसी जिले की बड़ी आबादी को जोड़ने के लिए प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने पुल के दोनों तरफ मिट्टी डालकर एप्रोच का निर्माण कराया था। यह एप्रोच भले ही कच्चा है लेकिन पुल के दोनों तरफ के लोगों के लिए फिलहाल आवागमन का एकमात्र जरिया है क्योंकि गंगा में जलस्तर ऊंचा होने से पीपे का पुल हटा लिया गया है। पहले बाढ़ और अब भारी बारिश के बीच पुल के शिवरामपुर की तरफ बनाए गए एप्रोच की मिट्टी गुरुवार को भरभराकर ढह गई। इससे गंगापार के लोगों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क लगभग टूट गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से पुल के एप्रोच को जल्दी ठीक करने की मांग की है।

Updated : 3 Oct 2019 8:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top