Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > गाजियाबाद में भी साँस लेना हुआ खतरनाक, सभी स्कूल शुक्रवार तक बंद

गाजियाबाद में भी साँस लेना हुआ खतरनाक, सभी स्कूल शुक्रवार तक बंद

गाजियाबाद में भी साँस लेना हुआ खतरनाक, सभी स्कूल शुक्रवार तक बंद
X

गाजियाबाद। दिल्ली -एनसीआर समेत पूरे गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। पूरे गाजियाबाद में सुबह से ही स्मॉग छाया हुआ है। इस कारण लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। चिकित्सकों ने सलाह शहरवासियों को सलाह दी है कि जब कोई भी घर से बाहर जाए तो मुंह में मॉस्क पहनकर ही जाएं।

गुरुवार की सुबह गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 482 पर पहुंचा गया, जबकि बुधवार की शाम को 4 बजे 462 के स्तर पर दर्ज किया गया था। जिला के चार प्रदूषण जांच सेंटरों पर भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। आज सुबह गाजियाबाद के चार प्रदूषण जांच सेंटरों की बात करें तो वसुंधरा में 489, , इंदिरापुरम में 478, संजय नगर में 481 तथा लोनी में 481 पर दर्ज किया गया।

ईपीसीए के आदेश के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 14 व 15 नवम्बर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। साथ ही कोयले से चलने वाले उद्योग व स्टोन क्रेशर व बिल्डिंग निर्माण के कार्यों को भी 15 नवम्बर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है। प्रदूषण फैलाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई ।

Updated : 14 Nov 2019 7:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top