Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > गुरुग्राम से बिहार जा रही बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 5 लोगाें की मौत, 30 घायल

गुरुग्राम से बिहार जा रही बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 5 लोगाें की मौत, 30 घायल

गुरुग्राम से बिहार जा रही बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 5 लोगाें की मौत, 30 घायल
X

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक निजी बस -ट्रैक्टर टॉली से भिड़ कर पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तीस लोग घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह बस गुरुग्राम से बिहार जा रही थी। पहले से सड़क पर खराब खड़े तरबूज से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के प्रयास में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण हादसा इतना भीषण हुआ है।

बस में सवार लोगों ने बताया कि वे लोग ट्रैवल्स की बस से गुरुग्राम के मोहल्ला खालसा मंडी से शुक्रवार रात निकले थे। उन लोगों को बिहार के मधुबनी जाना था। बस शनिवार तड़के उन्नाव के पास से गुजर रही थी। तभी यह हादसा घटित हो गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस अपनी रफ्तार में एक्सप्रेस-वे पर जा रही थी। तभी गांव की ओर से एक तरबूज लदा हुआ ट्रक अचानक एक्सप्रेस-वे पर आ गया। बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Updated : 18 May 2019 4:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top