Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > संस्कृति विश्वविद्यालय ने किया यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू

संस्कृति विश्वविद्यालय ने किया यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू

संस्कृति विश्वविद्यालय ने किया यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू
X

मथुरा/करियर डेस्क। संस्कृति विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया है ताकि दोनों विश्वविद्यालय अकादमिक, शोध, प्रकाशन, विद्यार्थी सेवायें, स्टूडेंट्स एक्सचेंज, फैकल्टी एक्सचेंज इत्यादि क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढाकर इन क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित कर सकें। संस्कृति विश्वविद्यालय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, शोध, भारतीय चिकित्सा पद्धति, एवं अन्य सम्बद्ध क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहा है।

पूर्व में भी संस्कृति विश्वविद्यालय ने कई ख्याति प्राप्त अन्तर राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर कर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। संस्कृति विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज, हेल्प यूनिवर्सिटी मलेशिआ, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स रूस, इ सी कौंसिल यूनिवर्सिटी यू एस ए, कोलेगिओ डे अबोगादॉस अर्जेंटीना, ग्रुप टी क्यू एस यूनिवर्सिडाड चिली, यूनिवर्सिडाड अबिएरता इंटर अमेरिकाना अर्जेंटीना इत्यादि कई अंतर राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये हैं। संस्कृति विश्वविद्यालय ने भारत के भी कई ख्याति प्राप्त संस्थानों के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया है। इनमें से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थानों में मिनिस्ट्री ऑफ़ एम एस एम ई, शान्तिगिरि आश्रम, श्री औरोबिन्दो सोसाइटी, रेड हैट अकादमी, आई सी ए आर -एन बी पी जी आर, आई सी ए आर - आई आई एम आर, नयति मेडिसिटी,निसबड प्रमुख हैं जिनके साथ संस्कृति विश्वविद्यालय ने एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू संस्कृति विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों एवं शोध कार्यों में मात्रात्मक एवं गुणात्मक सुधार की दिशा में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर प्रेजिडेंट डॉन रॉय ने किया और संस्कृति विश्वविद्यालय की और से हस्ताक्षर कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राणा सिंह ने किया।

कुलाधिपति श्री सचिन गुप्ता ने अपने सन्देश में कहा कि विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर कर संस्कृति विश्वविद्यालय अकादमिक एवं शोध कार्यक्रमों को नयी दिशा तथा नए आयाम प्रदान करती रही है। यह एम ओ यू छात्रों एवं संकाय सदस्यों के लिए एक सौगात बन कर आया है।

उप कुलाधिपति श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में आई टी के क्षेत्र में काफी नए रास्ते एवं विकल्प आ रहा है और यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर कर संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक नई उपलब्धि हासिल की है जिससे आने वाले समय में उच्च शिक्षा, तक़नीकी शिक्षा एवं शोध कार्यों को प्रश्रय तथा गति मिलेगी। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री पी सी छाबड़ा ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्रेडरिक्टन कनाडा के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर होने से छात्रों एवं शिक्षकों के आदान प्रदान की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।

कुलपति कुलपति प्रोफेसर (डॉ) राणा सिंह ने कहा कि संस्कृति विश्वविद्यालय अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा, तक़नीकी शिक्षा एवं शोध कार्यों में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ तथा प्रतिबद्ध है।

Updated : 1 Aug 2019 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top