Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > श्री दाऊजी दंगल में महिला व पुरूषों ने क्वार्टर फाइनल के लिए दिखाया दमखम

श्री दाऊजी दंगल में महिला व पुरूषों ने क्वार्टर फाइनल के लिए दिखाया दमखम

श्री दाऊजी दंगल में महिला व पुरूषों ने क्वार्टर फाइनल के लिए दिखाया दमखम
X

जीएलए और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद करा रहा है आयोजन

मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार जीएलए विश्वविद्यालय और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के विशाल ऑडिटोरियम में सोमवार की सुबह से शुरू हुआ विभिन्न पुरूष व महिला भार वर्गों में कुश्ती का प्री श्री दाऊजी महादंगल देर शाम तक चला। क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र के पहलवानों ने एक से बढक़र एक दाव पेंचों का प्रदर्शन कर प्री जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा।

सोमवार सुबह 8 बजे श्री दाऊजी दंगल का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमण, एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य विवेक अग्रवाल, डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, धर्मेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कृषक बलराम एवं हनुमान जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित व नारियल फोड़कर किया।

जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित श्री दाऊजी दंगल में महिला पहलवानों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए जो जज्बा दिखाया है वह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए।

आगरा डीआईजी लव कुमार ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित होने इस श्री दाऊजी दंगल में पहलवानों का करिश्मा देखने को मिला है। वाकई में हमारे ब्रज से और अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया है। आज के युवाओं को ऐसे पहलवानों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की भी बहुत खुशी हो रही है कि दाऊजी दंगल में मुख्य आकर्षण का केन्द्र महिला कुश्ती रही। जिसमें पूरे भारत वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता निक्की (हरियाणा) कॉमनवेल्थ चैम्पियन, नैना (हरियाणा) भारत केसरी 76 कि0 भार वर्ग। महिला 62 कि0 वर्ग में पूजा यादव (उ.प्र.) अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, सोनम (हरियाणा) जूनियर वल्र्ड चैम्पियन 2018। महिला 53 कि0 भार वर्ग में प्रीती (पंजाब) कॉमनवेल्थ चैम्पियन, अनु (हरियाणा) एशियन चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता। 61 कि0 पुरूष भार वर्ग में अशोक (दिल्ली) एशियन जूनियर चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता, 74 कि0 भार वर्ग में विनोद (रेलवे) अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने भाग लिया है।

इन्होंने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

महिला 76 कि0 भार वर्ग में यूपी से अंजू गुर्जर, वर्षा चौधरी, हरियाणा से सुनेना, भारत केसरी नैना, निक्की, दिल्ली से विपाशा, हिमाचल प्रदेश से रानी, महाराष्ट से कोमल गोले। 53 भार वर्ग में मध्य प्रदेश से सुषमा, हरियाणा से अंजू, मंजू, सीतो, एशियन चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अन्नू, काजल चौधरी, रिंकू, रेन, राजस्थान से शिवानी, दिल्ली से इंटरनेशनल पहलवान ममता रानी, यूपी से आरजू तोमर, पंजाब से कॉमनवेल्थ चैम्पियन प्रीती। 62 भार वर्ग में चंढीगढ़ से नीतू, हरियाणा से सोनिका हूड़ा, तन्नू, यूपी से साक्षी सिंह, कमला, महाराष्ट्र से रेशमा मने ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरूष 125 भार वर्ग में हरियाणा से पवन सौरत, अनूप, सौरभ भहोरिया, निखिल, अनिल गहलौत, संदीप, यूपी से आशिफ अहमद, दिल्ली से आकाश। 61 भार वर्ग में हरियाणा से उत्तम, राहुल, जय भगवान, वीरेन्द्र, सुमित, रविन्द्र, सुशील, अनिल कुमार, रविन्द्र, संदीप कुमार, दिल्ली से राकेश, सतीश, सुमित कुमार, अरूण, मध्य प्रदेश से सूरज चौहान, यूपी से महेन्द्र सिंह, नितिन सागर, प्रवीण कुमार, गोपाल शर्मा, विष्णु सिंह, मयंक चौधरी, दीपक सिंह, चंढीगढ़ से अमित, सुमित, राजस्थान से मनोज पाल, महाराष्ट्र से योगेश्वर तापकीर। 74 भार वर्ग में यूपी से विष्णु कुमार, रोबिन तेओतिया, सचिन राठी, चंदन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, शिवम सोम, सौरभ, महेन्द्र प्रताप, नवीन कुमार, आकाश, सचिन, निशांत शर्मा, अच्छे लाल, कुशल कुमार। हरियाणा से प्रीत सिंह, प्रवीण मलिक, अभय सिंह, अमित कुमार, जसवीर। दिल्ली से नीरज बहोरिया, संजय, अरूण चिलर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 84 से अधिक भार वर्ग में मथुरा यूपी से कृष्ण, शेर सिंह, भूपेन्द्र, शिशुपाल, कान्हा सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुरारीलाल, महेन्द्र सिंह ने क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया।

Updated : 18 March 2019 6:03 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top