Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > डीएम ने वेयर हाउस में ईवीएम, वीवीपैट की एफ एलसी का निरीक्षण किया

डीएम ने वेयर हाउस में ईवीएम, वीवीपैट की एफ एलसी का निरीक्षण किया

डीएम ने वेयर हाउस में ईवीएम, वीवीपैट की एफ एलसी का निरीक्षण किया
X

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने ग्राम बाद स्थित निर्वाचन के वेयर हाउस का निरीक्षण किया और 08 जनवरी से शुरू हुए ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी के संबंध में विस्तृत जानकारी की। निर्वाचन कर्मियों ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं

कराई जा रही है इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इसके संबंध में प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होंने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रयोगार्थ ईसीआईएल मेक एम-3 मॉडल की ईवीएम एवं वीवीपैट की फस्र्ट लेबिल चैकिंग (एफएलसी) करायें। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिवों से अपील

की है कि जनपद के नवनिर्मित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस ग्राम बाद एनएच-2 पर स्थित एफएलसी हॉल में ईसीआईएल मेक एम-3 मॉडल की 08 जनवरी से तकनीकी कार्मिकों के द्वारा शुरू हो चुका है जिसमें स्वयं उपस्थित रहें, यदि प्रतिदिन स्वयं उपस्थित रहने में असमर्थ हैं तो अपने किसी प्रतिनिधि को अधिकृत कर एफएलसी पूर्ण होने तक प्रतिदिन वहां उपस्थित रहने हेतु नामित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर क्रान्ति शेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी डीसी राजौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Updated : 11 Jan 2019 4:39 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top