Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > भाजपा की मोदी सरकार जनविरोधी है-प्रदीप माथुर

भाजपा की मोदी सरकार जनविरोधी है-प्रदीप माथुर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारों की जनविरोधी नीतियों व झूठे आश्वासनों के विरोध में भाजपा सरकारों की पोल खोल खोलने के लिए |

भाजपा की मोदी सरकार जनविरोधी है-प्रदीप माथुर
X

बल्देव ब्लॉक में कांग्रेस का ब्लाक स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

मथुरा । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारों की जनविरोधी नीतियों व झूठे आश्वासनों के विरोध में भाजपा सरकारों की पोल खोल खोलने के लिए ब्लाक स्तरीय कांग्रेस सम्मेलन बलदेव ब्लाक के महावन नगर मे काष्र्णि मैरिज होम पर जिलाध्यक्ष सोहन सिह सिसोदिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन में सर्व प्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ बुजुर्ग, जमीनी सक्रिय कार्यकर्ताओं का पटुका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जनविरोधी है, इसकी कथनी और करनी मे बडा अंतर है। ये सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करने वाली सरकार है। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का 745 करोड़ रुपए का कालाधन अहमदाबाद की कोऑपरेटिव बैंक मे जमा है। आखिर ये धन अमित शाह के पास कहां से आया ये बड़ा प्रश्न चिह्न भाजपा के ऊपर लगा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी प्रदीप कंसल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें लगातार अपनी जनविरोधी नीतियों और गलत फैसलों से देश का भारी नुकसान कर रहे हैं। चाहे वो आर्थिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, विदेश नीति क्षेत्र हो, हर क्षेत्र मे भारी नुकसान हुआ है। जिलाध्यक्ष सोहन सिह सिसौदिया ने कहा कि उप्र कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सभी ब्लॉको में भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों की पोल खोल अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय कांग्रेस सम्मेलन कर रही है। इस कड़ी मे सर्वप्रथम बलदेव ब्लाक में इस कार्यक्रम का आयोजन पीसीसी सदस्य विनेश सनवाल के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर विनेश सनवाल, पं. महेद्र प्रताप गौतम, मोहन सिह, विनोद शर्मा, आरपी सिंघल, लोकेश शर्मा, पं. मुकेश उपाध्याय, श्रीमती नीतू त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी, दिनेश सरदार, गिर्राज किशोर सारस्वत, कमलेश चौधरी रहे, विजयपाल सिंह वाल्मीकि, भवानी शंकर पांडेय, गफ्फार कुरैशी, हारुन कुरैशी, अमरु मावी, कल्लू कुरैशी, हकीम कुरैशी, तपेश गौतम, सुग्रीव सिंह, वीरेश सिंह, रोशन लाल, रविंद्र कुमार, जयकुमार सारस्वत, राकेश सारस्वत, सुनील उपाध्याय, कमलेश चौधरी, हाजी आरीफ, निक्कु सनवाल आदि के साथ बहुत बड़ी संख्या मे अन्य कांग्रेस जन और आम जन मौजूद रहे।




Updated : 25 Jun 2018 4:31 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top