Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > आनलाइन ठगीः रिश्तेदार की आवाज बनाकर 85 हजार ठगे

आनलाइन ठगीः रिश्तेदार की आवाज बनाकर 85 हजार ठगे

मथुरा। फोन पर एटीएम कोड पूछकर ठगी करने के तरीके अब पुराने हो चुके है। नया तरीका आपको भी हैरान कर देगा। फोन पर हूबहू रिश्तेदार की आवाज में बात करके आॅनलाइन 85 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताकर कार्यवाही की मांग की है।

कोर्ट के पेशकार अभिषेक शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर की रात को उनके पास फोन आया जिस पर दूसरी तरफ से उनके रिश्तेदार पंकज शर्मा की हूबहू आवाज में किसी शख्स ने बात की। उसने बताया कि वो मुसीबत में है और एप के माध्यम से कुछ धनराशि भेज दें। चूंकि रिश्तेदार बेहद करीबी थे और आवाज हू ब हू थी ऐसे में अभिषेक शर्मा झांसे में आ गए और धनराशि ट्रांस्फर कर दी। शातिर ठग ने एक बार फिर काॅल किया और कुछ और धनराशि देने की बात कही। इस बार उसने अभिषेक के बेटे से बात की। मजेदार बात ये रही कि उनका बेटा भी ठग की आवाज को पहचान नहीं सका। इस बार गूगल पे का इस्तेमाल करके खाते में धनराशि डलवा ली। अभिषेक शर्मा ने बताया कि अभी तक 85 हजार की ठगी स्पष्ट हो गई है। उन्होंने इस पूरे मामले की थाना सदर बाजार को तहरीर दे दी है। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा को भी अवगत कराया गया है। ठगी के इस नायाब तरीके से पूरा परिवार सकते में है।

Updated : 10 Sep 2019 5:05 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश मथुरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top