Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > #UPByElectionResults2019 : भाजपा 6, SP 2 और बसपा-कांग्रेस 1 सीटों पर आगे

#UPByElectionResults2019 : भाजपा 6, SP 2 और बसपा-कांग्रेस 1 सीटों पर आगे

#UPByElectionResults2019 : भाजपा 6, SP 2 और बसपा-कांग्रेस 1 सीटों पर आगे
X

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की खाली चल रही 11 विधान सभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर को हुए मतदान के बाद आज गुरुवार को मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक नतीजे सामने आएंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना की सभी जरूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। इन 11 सीटों में से 10 सीटों पर जो विधायक जीते थे वह इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सासंद बन गये लिहाजा उन्हें अपने विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था जबकि घोसी सीट पर जीते भाजपा के फागू चौहान ने बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर विधायक पद छोड़ दिया था।जानकारों का कहना है कि चूंकि इस बार के उपचुनाव में इन 11 सीटों पर मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ है इसलिए जीत-हार का अंतर भी बहुत कम फासले का होगा।

हम आपको बता दें कि शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 6 सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) दो, बहुजन समाज पार्टी (BSP) 1, कांग्रेस एक सीट, अपना दल 1 सीट पर आगे चल रही है। भाजपा लखनऊ कैंट, घोसी और बलहा सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा रामपुर और जैदपुर सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बसपा इगलास में और अपना दल प्रतापगढ़ में बढ़त पर हैं।

Updated : 24 Oct 2019 7:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top