Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > एसटीएफ ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया
X

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है। इनके कब्जे से करीब 9 हजार के नकली नोट, प्रिंटर और स्कैनर, पेपर कटर आदि बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह ने रविवार को बताया कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि लखनऊ के चिनहट स्थित भारत गेस्ट हाउस में नकली नोट छापने का कारोबार किया जा रहा है। सटीक सूचना पर रविवार की भोर प्रहर स्थानीय पुलिस के सहयोग लेकर एसटीएफ ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्तों में बाराबंकी निवासी देशराज यादव, जबकि राम रतन शर्मा बरेली निवासी है। तलाशी के दौरान इनके पास से एसटीएफ ने 8700 रुपये के नकली नोट बरामद किया। इसके अलावा 1300 रुपये, एक स्कैनर, प्रिंटर, एक ई-रिक्शा, एक पेपर कटर, 3 मोबाइल, 6 सिमकार्ड, 112 वर्क आधे बने नकली नोट और 3 कॉटेल टोनर कलर सिरिंज बरामद की गई है।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, कि नोट छापने के बाद इन लोगों किन शहरों में सप्लाई करते थे। इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Updated : 9 Sep 2018 11:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top