Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > यूपी में भी चला बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

यूपी में भी चला बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

यूपी में भी चला बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन
X

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर इलाके में विभूतिखंड पुलिस ने कठौता इलाके में चलाया ।

इस अभियान के तहत पुलिस ने बस्तियों में छापेमारी की और झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की। साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स चेक किए गए। वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेजों के जरिए जांच और पूछताछ की। इससे पहले लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अवैध बंगलादेशी और विदेशी नागरिकों के लिए टीम गठित की थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसपी नॉर्थ को नोडल अफसर बनाया गया और एक एंटी हेल्पलाइन नंबर जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना देने को भी कहा गया है। एसएसपी ने कहा कि डीजीपी के आदेश के अनुसार, अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को सर्च किया जाएगा।

Updated : 6 Oct 2019 6:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top