Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > समाजवादी पार्टी ने की पहली सूची जारी

समाजवादी पार्टी ने की पहली सूची जारी

समाजवादी पार्टी ने की पहली सूची जारी
X

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है।

धर्मेंद्र यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है। इसके अलावा सपा ने फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया को उम्मीदवार बनाया है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची पर पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के हस्ताक्षर हैं। गौरतलब है कि बीते महीने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने यह ऐलान कर दिया था कि कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव।

राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं।

Updated : 8 March 2019 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top