Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > आरएलडी ने समाजवादी पार्टी को लेकर दिया यह बयान

आरएलडी ने समाजवादी पार्टी को लेकर दिया यह बयान

आरएलडी ने समाजवादी पार्टी को लेकर दिया यह बयान
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महागठबंधन से बसपा के अलग होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक दल ने एक बड़ा बयान दे दिया है। चौधरी अजित सिंह की पार्टी आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद का कहना है कि हम महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे और सपा के साथ थे, साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम इस गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करने का प्रयास करेंगे।

मसूद अहमद ने कहा कि हमारा गठबंधन समाजवादी पार्टी से था, है और रहेगा। आगे गठबंधन का स्वरूप क्या होगा? हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा। हम तो यह चाहते हैं कि जैसे हम पहले सपा के साथ गठबंधन में थे, आगे भी वैसे रहे और इस गठबंधन को और बड़ा किया जाए। साथ में कांग्रेस को भी शामिल किया जाए। मसूद अहमद ने बताया कि पहले भी बसपा का गठबंधन सपा से था और हमें समाजवादी पार्टी के कोटे से सीटें दी गई थी। यदि अगर सपा और बसपा का गठबंधन खत्म हुआ है तो उससे हमारे और सपा के गठबंधन पर कोई असर नहीं पडने वाला। अब यह माना जा रहा है कि सपा और आरएलडी मिलकर विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे।

Updated : 6 Jun 2019 6:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top