Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > मायावती ने भाजपा पर लगाया जासूसी कराने का आरोप

मायावती ने भाजपा पर लगाया जासूसी कराने का आरोप

मायावती ने भाजपा पर लगाया जासूसी कराने का आरोप
X

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा पर चन्द्रशेखर के माध्यम से जासूसी कराने का आरोप लगाया है। रविवार को अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि भाजपा ने जासूसी कराने के लिए पहले चन्द्रशेखर को बसपा में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा।

मायावती ने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा एक अहंकारी, निरंकुश, घोर जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टी है। सत्ता से हटाने के लिए एक-एक मत को भाजपा के खिलाफ डालें। अपने मत को किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। भाजपा ने ही भीम आर्मी को षड्यंत्र के तहत बनवाया हैं, जिसकी आड़ में वह अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।

Updated : 31 March 2019 8:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top