Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बांधी राखी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बांधी राखी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बांधी राखी
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी और तिलक लगाकर रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्हें सीएम योगी ने 'मेरी काशी' पुस्तक भेंट की।

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन को 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाईं दी। रक्षाबंधन होने के कारण आनंदीबेन ने सीएम योगी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर प्रदेश के सतत विकास की कामना की।

यह पर्व भाई और बहनों के लिए प्रसिद्ध था, अब रक्षाबंधन की व्यापकता काफी ज्यादा हो गई है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, धर्म की रक्षा, हितों की रक्षा, वंचितों व शोषितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन ने सीएम योगी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा ​कि आप ऐसे ही यूपी के सतत विकास के लिए हर वक्त अपना योगदान देते रहें। आपके नेतृत्व में प्रदेश नम्बर-1 बने, ऐसी कामना करती हूं। उन्होंने प्रदेश के साथ हर व्यक्ति का चतुर्मुखी विकास हों, इसके लिए उन्हें अग्रिम बधाई भी दीं।

Updated : 15 Aug 2019 7:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top