Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > बिना इंजन के दौड़ी देश की पहली सेमी बुलट ट्रेन-18

बिना इंजन के दौड़ी देश की पहली सेमी बुलट ट्रेन-18

- नई दिल्ली से आगरा के बीच तीसरा ट्रायल, 181 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी

बिना इंजन के दौड़ी देश की पहली सेमी बुलट ट्रेन-18
X
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन-18

आगरा/स्वदेश। देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन-18 ने गुरुवार को अपना तीसरा ट्रायल भी सफलता पूर्वक पूरा किया। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट के बीच ट्रेन-18 की रफ्तार 181 किमी प्रति घंटा रही। ट्रेन की रफ्तार को देखकर स्टेशन पर खड़े यात्री दंग रह गए। मथुरा में इस ट्रेन ने पलक झपकते ही पूरा स्टेशन केवल 30 सेकेंड में पार कर लिया।

ट्रेन-18 सफदरजंग रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.27 रवाना हुई और 2.18 मिनट पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। दिल्ली और आगरा के बीच की लगभग 200 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन ने एक घंटा 51 मिनट में तय की। आगरा में डीआरएम रंजन यादव ने ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के पहुंचने पर अधिकारियों और यात्रियों में कौतूहल था। प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकने के बाद लोगों ने इस ट्रेन के अंदर बैठकर जायजा भी लिया। सेमी हाईस्पीड ट्रेन 29 दिसंबर से दिल्ली से बनारस के बीच चलाने की तैयारी है। 8 घंटे में दिल्ली से बनारस का सफर तय करेगी। गतिमान का ट्रायल करने वाली टीम ने ही ट्रेन-18 का ट्रायल किया है। ट्रेन- 18 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे सेमी बुलेट ट्रेन में कहा जा रहा है।

Updated : 5 Jan 2019 8:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top