Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > अब संकरी गलियों में तुरंत पहुंचेंगी यूपी 100 बाइकें

अब संकरी गलियों में तुरंत पहुंचेंगी यूपी 100 बाइकें

अब संकरी गलियों में तुरंत पहुंचेंगी यूपी 100 बाइकें

अब संकरी गलियों में तुरंत पहुंचेंगी यूपी 100 बाइकें
X

मथुरा। शासन द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने व अपराधियों पर शिकंजा कसने, संकरी गलियों में जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचने के उद्देश्य से अत्याधुनिक 30 बाइकें मथुरा पुलिस को दी गई हैं। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रभाकर चौधरी गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर करेंगे। ये बाईक जिले के प्रत्येक थानों को दी जाएंगी। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से पिछली सरकार ने चेतक बाइकें प्रत्येक जनपद को दी थी। जिनमें 63 बाइकें मथुरा जनपद को मिली थी। इन बाइकों के मिलने के बाद पुलिस को घटनाओं के दौरान मौके पर पहुंचने में काफी मदद मिली। जिनका रिजल्ट पूरे प्रदेश में काफी अच्छा रहा। देखने में आ रहा था गाडिय़ों की संख्या काफी कम हैं। चार पहिया वाहन संकरी गलियों में नहीं पहुंच पा रही थी। पुलिस के द्वारा प्रत्येक जनपद से बाइकों की मांग और की जा रही थी।

इसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा एक बार पुन: पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुस्त करने के उद्देश्य से 30 बाईक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जनपद को दी हैं। इनमें डायल 100 के माध्यम से जो भी सूचना इसमें लगे मोबाइल डाटा टर्मिनल पर स्वतरू ही आ जाएगी। इसके अलावा गाडी में फ्लेस लाइट, कई प्रकार के हूटर, मेडिकल किट, विवेचना संबंधी किट, दोनों तरफ बाक्स लगे हैं। गाड़ी की सबसे खास बात जो बाइक का नम्बर होगा। वहीं उसके मोबाइल का नम्बर होगा। जिसमें लास्ट के चार अंक बाइक के होंगे। इसका संबंध जनपद के डायल 100 कंट्रोल रूम से होगा। पहली 63 और अब की 30 बाइकें मिलाकर 93 चेतक हो जाएंगी। इस संबंध में डायल 100 प्रभारी पोहप सिंह ने बताया कि पहली गाडिय़ों की भांति इन 30 गाडिय़ों को भी तीन शिफ्टों में चलाया जायेगा। कोतवाली, सदर, गोविंद नगर, हाईवे, गोवर्धन को दो-दो, वृंदावन को तीन अन्य थानों को एक-एक बाइकें मिलेंगी। दो बाइकें रिजर्व रखी गई हैं। इन बाइकों से घनी आबादी की सकरी गलियों में पुलिस के पहुंचने में मदद गार साबित होंगी।

Updated : 7 Jun 2018 4:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top