Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > स्थापना दिवस पर कल्याणम फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

स्थापना दिवस पर कल्याणम फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

स्थापना दिवस पर कल्याणम फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
X

आगरा। कल्याणम फाउंडेशन गुरूवार को प्रथम स्थापना दिवस मनाया, जिसमें शहर की प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक गोविन्दजी, विशिष्ट अतिथि डॉ. पूर्ति चतुर्वेदी और फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साल भर की गतिविधियों को स्क्रीन पर दिखाकर सभी को अवगत कराया और बताया कि फाउंडेशन ने विगत वर्ष में 45 बालिकाओं की फीस भरी है। 325 लड़किया और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी व नृत्य सिखकर आत्मनिर्भर बनाया है। नारी सम्मान की श्रेणी में राजवती चाहर, उनकी पुत्रवाु मेजर थलसेना सविता मलिक, रानी अग्रवाल, उनकी पुत्रियां प्रीति और आयुषी, विद्यावती सोलंकी निवासी सहारा गांव में सात पहलवान पुत्रियों को आगे बढ़ाने के लिए उसकी पुत्री नीलम, पूनम और रिना सिंह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्फबोल, पत्रकारिता के क्षेत्र मधु सिंह, बस्तियों में समालसेवा कर पार्षद के पद पर कार्यरत अनीता खरे को दुपट्आ ओढ़ाकर, मोमेन्टो और चांदी के सिक्के से सम्मानित किया। मंचा संचालन अलका भार्गव व अल्पा ने किया। अतिथियों का तिलक लगाकर दुर्गेश माहौर ने स्वागत किया। अंशू भार्गव और सुधा बंसल ने सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर लीना बजाज, राधारानी गुप्ता, मनीषा, सोनी, रेनू मेहता, सीमा शर्मा, डॉ. राजश्री, एकता, सरोज प्रशान्त, सिम्मी आदि उपस्थित रहे।


Updated : 14 March 2019 4:42 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top