Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > कप्तान की अवैध बालू मंडी पर सर्जिकल स्ट्राइक

कप्तान की अवैध बालू मंडी पर सर्जिकल स्ट्राइक

कप्तान की अवैध बालू मंडी पर सर्जिकल स्ट्राइक
X

सभी वाहनों को कब्जे में लिया

आगरा। एक सर्जिकल स्ट्राइक ताजनगरी में भी हुई। गुरुवार सुबह रोजाना की तरह फतेहाबाद रोड स्थित तोरा चौकी के पास अवैध खनन कर लाई गई रेत की मंडी सजी थी। तमाम ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियां बालू से लदीं खड़ी थीं। इलाका चौकी की सरपरस्ती में मेला सा सजा था। तमाम खरीदार भी जुटे थे। इतने में अचानक सादा कपड़ों में एसएसपी अमित पाठक पहुंच गए। चौकी पर हडक़ंप मच गया। मंडी में अफरा-तफरी। कई लोग तो गाडि़य़ों को छोड़ भाग गए।

एसएसपी अमित पाठक का अंदाज भी सर्जिकल स्ट्राइक वाला ही रहा। बिना किसी लाव लश्कर, न कोई बत्ती और साइरन वाली गाड़ी। शार्टस और टी-शर्ट में पुलिस कप्तान चीता मोबाइल बाइक को चलाते हुए फतेहाबाद रोड पर स्थित तोरा चौकी पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे पहुंच गए। चौकी पर मौजूद स्टाफ ने साहब को इस रूप में देखा तो बगलें झांकने लगा। एसएसपी ने वहां से पुलिसकर्मियों को साथ लिया और अवैध बालू मंडी पर छापा मार दिया। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि खबर लीक करने का समय भी किसी को मिल नहीं पाया। जो सिपाही सुविधा शुल्क लेकर यहां बालू लेकर आने वाली गाडिय़ों को हरी झंडी देते थे, वे ही आज डंडा फटकार रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। जिसको जहां मौका मिला, भाग निकला। कई बालू तस्कर गाडियां छोड़ भागे। एक दर्जन बालू से भरे ट्रक पकड़े गए। सभी ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरटीओ, खनन विभाग, वाणिज्य कर विभाग को भी पड़ताल में लगाया गया है।


Updated : 14 March 2019 4:41 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top