Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > चलती कार बन गई आग का गोला

चलती कार बन गई आग का गोला

चलती कार बन गई आग का गोला
X

कार सवारों ने कूदकर बमुश्किल बचा पाई जान

आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देखखर कार में सवार लोगों के होश उड़ गए। अपनी जान बचाने के लिए कार सवार तुरंत गाड़ी से बाहर भागे और बमुश्किल अपनी जान बचा पाए। इसकर बाद देखते ही देखते कार में आग लग गयी। लोगों ने चलती कार में आग लगने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी, लेकिन जबतक दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुँची कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।

घटना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। बताया जाता है कि दिल्ली निवासी सुशील पुत्र हरिनाथ शुक्ला अपने चार साथियों के साथ प्रयागराज से कुंभ स्नान कर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए अपनी कार अर्टिगा से वापस दिल्ली जा रहे थे तभी एक्सप्रेस वे के इकतारा गाँव के पास अर्टिगा कार में से अचानक धुंआ उठने लगा। कार में बैठे लोगों के कार में से धुंआ उठता देख होश उड़ गए और सभी की चीख पुकार निकलने लगी। लोग तुरंत गाड़ी से बाहर भागे और कार में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से निकले धुंए ने मिनटों में विकराल आग का रूप ले लिया और कार धूं धूं कर जलने लगी। आग की सूचना यूपीडा के कर्मचारी ने फायर बिग्रेड को दी। फायर कर्मचारी मोके पर पहुँचे तब तक कार डीएल 8 सीएआर 1288 जल कर खाक हो चुकी थी।


Updated : 4 March 2019 4:00 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top