Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > प्रधानमंत्री के आने से पहले विरोधियों ने लगाए नारे

प्रधानमंत्री के आने से पहले विरोधियों ने लगाए नारे

पुलिस सभास्थल के आसपास भी फटकने नहीं दिया

आगरा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बेताबी थी। कोठी मीना बाजार ग्राउंड की हर दिशा से भीड़ का रेला चलता चला आ रहा था। समर्थकों की जहां बड़ी तादाद सड़कों पर थी। वहीं विरोधियों का भी खेमा इधर-उधर आड़-मोड़ से काले झंडे लेकर मोदी गो बैक के नारे लगाते हुए सक्रिय था। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने किसी भी विरोधी को सभास्थल के आसपास भी फटकने नहीं दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा बुधवार को दोपहर तीन बजे से प्रस्तावित थी। पीएम के आने का सभी को बेताबी से इंतजार था। दूसरी तरफ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं का गुट, पीएम की इस जनसभा की खिलाफ त भी कर रहा था। दीवानी स्थित जिला न्यायालय परिसर से अधिवक्ताओं ने एक जुलूस दोपहर करीब दो बजे शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर और बैनर लेकर निकले अधिवक्ताओं को कुछ दूर चलने के बाद ही पुलिस ने रोक दिया और आगे बढने नहीं दिया। अधिवक्ता यहीं पर जमकर नारेबाजी करने लगे। इसपर पुलिस ने वैन में बिठाकर थाने ले गई। दूसरी जिला कांग्रेस ने जयपुर हाउस में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। दुष्यंत शर्मा, राम टंडन, भारत भूषण गप्पी, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष जमीलुद्दीन कुरैशी, तजेंद्र राजौरा, प्रताप सिंह बघेल व अन्य ने मौन व्रत रखकर विरोध जताया। यहां भी कांग्रेसियों पर नजर रखने को पुलिस फोर्स तैनात रही। युवा कांग्रेसियों ने काले गुब्बारे लगाकर विरोध जताया। सपाइयों ने पीएम मोदी गो बैक के नारे लगाए। काला झंडा लेकर सभा स्थल की ओर कूच कर रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। हल्की झड़प के बीच राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन समेत करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Updated : 9 Jan 2019 5:47 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top