Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा शहरवासियों को गंगाजल

प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा शहरवासियों को गंगाजल

प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा शहरवासियों को गंगाजल
X

इंटरनेशल स्टेडियम सहित 4354.33 करोड़ के विकास कार्यों की दे सकते हैं सौगात

9 जनवरी को ताजनगरी से करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

आगरा। पिछले लोकसभा चुनाव में कोठी मीना बाजार से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को एक बार फिर कोठी मीना बाजार मैदान से ताजनगरी को कई विकास की योजनाएं समर्पित करेंगे। वह यहां पर विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री संभवत: ताजनगरी को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का उपहार भी दे सकते हैं। इस बात का संकते गुरूवार को सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर की अति महत्वाकांक्षी योजना गंगाजल प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण करेंगे। पहले इस योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराए जाने की खबरें थी लेकिन, जब प्रधानमंत्री आगरा आ रहे तों उम्मींद की जा रही है शहरवासियों को गंगाजल प्रधानमंत्री के हाथों ही मिलेगा। सांसद कठेरिया की माने तो प्रधानमंत्री पासपोर्ट कार्यालय, फ्लाईओवर, आईटी पार्क आदि का लोकार्पण करेंगे।

Updated : 3 Jan 2019 5:05 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top