Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > मंटोला में फायरिंग और आगजनी

मंटोला में फायरिंग और आगजनी

ईद का त्यौहार तो शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया, लेकिन दूसरे दिन मुस्लिम बाहुल्य मंटोला सुलग उठा ।

मंटोला में फायरिंग और आगजनी
X

बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष पुलिस के पहुंचने पर हुई शांति

आगरा । ईद का त्यौहार तो शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया, लेकिन दूसरे दिन मुस्लिम बाहुल्य मंटोला सुलग उठा । यहां बच्चों के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया, कि फायरिंग शुरू हो गई। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पुलिस के अलाधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका। मामला थाना मंटोला के मुन्ना पाड़ा में ईद के दूसरे दिन जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि यहां बच्चों के बीच खेल खेल में विवाद हो गया ।

इस विवाद में बड़े भी शामिल हो गए। दोनों ओर से लोग आमने सामने आए, तो मामला और बिगड़ गया। हाथापाई शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ओर से हथियार निकल आए। बताया गया है कि मुन्ना पाड़ा में कई राउंड फायर भी हुए, जिससे दहशत फैल गई। इस दौरान एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। मुस्लिम बाहुल्य मंटोला में झगड़े की सूचना से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका। एसपी छत्ता रीतेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने बवाल किया है उनको चिन्हित करके करीब तीन से चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि झगड़े के पीछे विवा क्या है। सुरक्षा की दृष्टि से मंटोला के मुन्ना पाड़ा में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है ।



Updated : 18 Jun 2018 3:02 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top