Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ताज देखकर ट्रंप ने लिखा- थैंक्यू इंडिया, दिल्ली के लिए हुए रवाना

ताज देखकर ट्रंप ने लिखा- थैंक्यू इंडिया, दिल्ली के लिए हुए रवाना

आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका का आगरा हवाईअड्डे पर स्वागत किया। हवाईअड्डे पर लगभग 250 भारतीय लोक कलाकारों ने ट्रंप के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें बृज, अवध, भगवान कृष्ण पर विशेष प्रदर्शन, राधा पर डांस थीम व अन्य कार्यक्रम हुए। उसके बाद एयरपोर्ट से 12 किलोमीटर दूर स्थित ताजमहल के लिए डॉनल्ड ट्रंप रवाना हुए।

हम आपको बता दे कि स्कूली बच्चों और कलाकारों ने ताजमहल के रास्ते में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का कुछ यूं स्वागत किया। चप्पे-चप्पे पर जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप ने ताजमहल देखने के बाद खिंचवाई तस्वीर। गाइड की मदद से ताजमहल के बारे में जानकारी ले रहे हैं डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप।

ऐतिहासिक ताजमहल परिसर में पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा संदेश।

सिंह ने कहा, "राज्यपाल और मुख्यमंत्री हवाईअड्डे पर रुकेंगे, और जब अमेरिका के राष्ट्रपति अपने परिवार तथा अन्य अधिकारियों के साथ हवाईअड्डे पर लौट आएंगे तो वे उन्हें दिल्ली के लिए विदा किया।"


Updated : 24 Feb 2020 1:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top