Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > जम्मू-कश्मीर से आगरा शिफ्ट किए गए 30 कैदी

जम्मू-कश्मीर से आगरा शिफ्ट किए गए 30 कैदी

-कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया सेंट्रल जेल

जम्मू-कश्मीर से आगरा शिफ्ट किए गए 30 कैदी
X

आगरा। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर से 30 कैदियों को आगरा की केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है। इन सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा में आगरा लाया गया है।

गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर से विशेष विमान कैदियों को लेकर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से केंद्रीय कारागार तक वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया गया। पूरे रूट पर पुलिस फोर्स तैनात रही। जिन वाहनों में कैदी सवार थे, उन वाहनों की खिड़कियों को कपड़े से बंद किया गया था। केंद्रीय कारागार की हाई सिक्योरिटी बैरक में इन कैदियों को रखा जाएगा। जेल के बाहर पीएसी के साथ पुलिस तैनात की गई है। मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 तथा 35ए हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को भी मंजूरी मिल गई है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। इससे देश की सियासत में खलबली मची हुई है। जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहां की जेलों में बंद कैदियों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी के चलते 30 कैदियों को आगरा के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है।

Updated : 8 Aug 2019 1:49 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top