Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > झूलेलाल जयंती पर बल्केश्वर में सजेगी भव्य सिंधु नगरी

झूलेलाल जयंती पर बल्केश्वर में सजेगी भव्य सिंधु नगरी

-शहर से सभी सिंधी पंचायतों द्वारा होगा बहराणा साहब की ज्योतियों का यमुना में विसर्जन

झूलेलाल जयंती पर बल्केश्वर में सजेगी भव्य सिंधु नगरी
X

आगरा। अखंड भारत के सिंध प्रांत में सिंधु नदी के तट पर आयोजित संस्कृति व आस्था से जुड़ी परंपरा का ताज नगरी में विगत 21 वर्षों से निरंतर निर्वाह कर रही संस्था राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा इस बार भी वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जयंती पर भव्य सिंधु नगरी छह अप्रैल की शाम झूलेलाल बल्केश्वर घाट पर सजाई जाएगी। आगरा में सिंधी समाज का यह केंद्रीय कार्यक्रम होगा।

शनिवार को कमला नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजकों द्वारा सिंधु नगरी महोत्सव का कैलेंडर जारी किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के अध्यक्ष महेश कुमार सोनी एवं महासचिव मनोहर लाल हंस ने संयुक्त रूप से बताया कि सिंधु नगरी में भगवान झूलेलाल के साथ-साथ जगत गुरु गोरखनाथ जी का दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। भव्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाजसेवियों को सिंधु रतन व सिंधु गौरव अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही, सभी सिंधी पंचायतों के प्रधानों का भी सम्मान होगा।

संरक्षक हेमंत भोजवानी व श्याम भोजवानी ने बताया कि सिंधु नगरी में पूरे शहर से सभी सिंधी पंचायतों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की ज्योतियों का विसर्जन विधि विधान के साथ यमुना में किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल आसवानी व कोषाध्यक्ष गिरधारी करमचंदानी ने बताया कि 4 से 6 अप्रैल तक आमंत्रण रथयात्रा निकाली जाएगी। आमंत्रण पत्र विमोचन के दौरान श्याम भोजवानी, जीवत राम करीरा, गागन दास रामानी, रामचंद हंसानी, मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, सुशील नोततानी, शंकरलाल हिंदवानी, वासदेव भागिया, जेपी धर्मानी, राजा सुखनानी, कमल भोजवानी आदि उपस्थित रहे।

Updated : 30 March 2019 1:13 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश आगरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top