Home > टेक अपडेट > शाओमी का यह स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

शाओमी का यह स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

शाओमी का यह स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एमआई एमएएक्स 3 को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी जानकारी शाओमी के ट्विटर हैंडल से दी गई है। टेक जगत के अनुसार यह फोन जल्द ही भारतीय मोबाइल बाजार में पेश किया जा सकता है क्योंकि शाओमी एमआई एमएएक्स और शाओमी एमआई एमएएक्स 2 इस मार्केट में काफी पसंदीदा रहे हैं। इस साल जुलाई में शाओमी एमआई एमएएक्स 3 को चीनी मार्केट में पेश किया गया था। यह दो वेरिएंट उपलब्ध कराया गया हैं। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपये) का है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) होगी।

स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी या 6 जीबी और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह फोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी मी मैक्स 3 में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। ये एआई पोर्ट्रेट मोड और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Updated : 19 Sep 2018 12:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top