Home > टेक अपडेट > शाओमी ने इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च

शाओमी ने इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च

शाओमी ने इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। शाओमी ने स्वदेश में अपना पहला इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन शाओमी एमआई 8 युथ एडिशन और एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन लॉन्च किए। जहां शाओमी मी 8 यूथ एडिशन में मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। वहीं शाओमी ने Mi 8 Screen Fingerprint Edition कै बैक पैनल पर नहीं बल्कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। शाओमी मी 8 यूथ एडिशन की शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,800 रुपये) है। शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन की शुरुआती कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 34,000 रुपये) है।

हम आपको बता दें कि मी 8 यूथ एडिशन में 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और इसमें आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआई चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 3,350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। कैमरे की बात करें तो मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

शाओमी एमआई 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह हैंडसेट ट्रांसपेरेंट बैक और ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन यूथ एडिशन से मिलते जुलते हैं। बता दें कि मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन में आपको स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। बैक पैनल पर डुअल 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

Updated : 20 Sep 2018 11:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top