Home > टेक अपडेट > 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते है इन स्मार्टफोन को

50 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते है इन स्मार्टफोन को

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी हॉनर अपने 5 साल पूरे होने कि खुशी को ग्राहकों के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। इसके लिए कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर हॉनर गाला सेल लेकर आई है। आज से शुरू हुई यह सेल 12 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल के दौरान हॉनर के स्मार्टफोन्स को 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सेल के दौरान हॉनर ग्राहकों को 50 करोड़ रुपये के ऑफर भी दे रहा है। अगर आप भी हॉनर का कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं कि हॉनर गाला सेल में हॉनर के कौन से स्मार्टफोन पर क्या ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

-ऑनर 9 एन सेल के दौरान इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। आम दिनों में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये रहती है। फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन 5.84 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-ऑनर 9 लाइट 16,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले इस फोन को ऑनर गाला सेल में 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फटॉग्रफी के लिए ऑनर 9 लाइट में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आता है। डिस्प्ले की बात करें इस फोन में 5.65 इंच का नॉच-लेस फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

-ऑनर 10 लाइट को इस सेल में 4,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। 16,999 रुपये में आने वाले इस फोन को आप ऑनर गाला सेल में 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलने वाले इस फोन में 3,400 mAh की बैटरी दी गई है।

-ऑनर 10 ऑनर 10 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। 35,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को सेल के दौरान 11,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसकी कीमत 24,999 रुपये हो गई है। 6जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन Kirin 970 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-ऑनर 9 आई 19,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन को सेल 12 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और सेल्फी के लिए भी इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Kirin 659 प्रोसेसर मौजूद है। डिस्प्ले की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको 5.9 इंच का फुल एचडी+ नॉच फ्री डिस्प्ले मिलेगा।

Updated : 8 April 2019 5:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top