Home > टेक अपडेट > सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
X

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन की प्री बुकिंग 22 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी। इस फोन की कीमत 47,990 रुपये है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए80 एंड्रॉयड पाई आधारित वन यूआई पर चलता है। इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड 'न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले' दी गई है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही यह फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जो एफ/2.0 लेंस और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होता है जो अल्ट्रा वाइड एंगल की सुविधा देता है। इसके अलावा तीसरा 3डी डेप्थ कैमरा है। यह कैमरा सेटअप रोटेट होकर सामने की तरफ आ जाता है और सेल्फी कैमरे के रूप में काम करता है।

Updated : 21 July 2019 11:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top