Home > टेक अपडेट > दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़ी

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़ी

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़ी
X

नई दिल्ली, ब्यूरो। देश में दूरसंचार सेवा के उपयोगकर्ताओं की संख्या जून में 116.8 करोड़ पर पहुंच गई। इसमें सबसे अधिक नए ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई की जारी रिपोर्ट के अनुसार मई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.35 करोड़ थी जो जून में बढ़कर 116.88 करोड़ पर पहुंच गई। इस प्रकार इसमें 1.33 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है। इस साल दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो को पहला स्थान मिला है। इस अवधि में सबसे अधिक 97 लाख ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े है। वहीं दूसरे नबंर पर आइडिया ने जहब बनाई। आइडिया ने 63 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है। वहीं 2.75 लाख के साथ वोडाफोन का तीसरा स्थान रहा। इस दौरान बीएसएनएल ने 2.44 लाख और एयरटेल ने 10,689 नए ग्राहकों को अपनी सेवाओं से जोड़ा है। एयरटेल में कारोबार विलय के चलते टाटा टेलीसर्विसेस ने इस दौरान 10 लाख से अधिक ग्राहकों को खो दिया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमटीएनएल को छोडऩे वाले उपयोक्ताओं की संख्या क्रमश: 1.08 लाख और 9,615 रही।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार लैंडलाइन के उपयोक्ताओं की संख्या कम होना जारी है। जून में इनकी संख्या घटकर 2.24 करोड़ रह गई जो मई में 2.25 करोड़ थी। हालांकि, ब्रॉडबैंड सेवा के उपयोक्ताओं की संख्या जून में बढ़कर 44.71 करोड़ हो गई जो मई में 43.2 करोड़ थी। जून में देश का कुल दूरसंचार घनत्व 89.72 पर पहुंच गया। इसमें शहरी क्षेत्र का स्तर 158.16 और ग्रामीण क्षेत्र का स्तर 57.99 रहा।

Updated : 22 Aug 2018 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top