Home > टेक अपडेट > अब इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

अब इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

अब इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
X

नई दिल्ली। अगर आप नया बजट या मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपने 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इन सेगमेंट्स में रियलमी से कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही है और Realme 5 सीरीज के अनाउंस होने वाले दिन ही शाओमी ने यह फैसला किया है। रियलमी ने क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ इस सीरीज के Realme 5 और Realme 5 Pro फोन्स लॉन्च किए हैं। पहले डिवाइस की कीमत जहां 9,999 रुपये वहीं, दूसरे प्रो वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही शाओमी ने इन 6 डिवाइसेज की कीमत कम कर दी है,

शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन की पहले कीमत 15,999 रुपये थी और 1000 रुपये का प्राइस कट मिलने के बाद इसकी नई कीमत 14,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। डिवाइस में 48MP का रियर कैमरा Sony IMX 586 सेंसर के साथ दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन की कीमत पहले 12,999 रुपये थी और इसे भी 1,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की नई कीमत 11,999 रुपये हो गई है। डिवाइस में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। इसमें 48MP+5MP सेंसर्स वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

रेडमी नोट 7S के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत पहले 10,999 रुपये थी और 1,000 रुपये सस्ता होने के बाद अब यह 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाला यह फोन MIUI 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में 13 एमपी का सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है।

दमदार सेल्फी कैमरा वाले रेडमी Y3 की कीमत पहले 9,999 रुपये थी और इसे भी 1,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। इसकी कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिल जाता है और सेल्फी कैमरा में फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट मिलता है।

रेडमी 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत पहले 8,999 रुपये थी। 500 रुपये सस्ता होने के बाद यह फोन 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 6.26 इंच की स्क्रीन, 12एमपी+2एमपी का रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Updated : 21 Aug 2019 9:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top