Home > टेक अपडेट > लावा पहला फीचर फोन हुआ लाॅन्च, जानें फीचर्स

लावा पहला फीचर फोन हुआ लाॅन्च, जानें फीचर्स

लावा पहला फीचर फोन हुआ लाॅन्च, जानें फीचर्स
X

नई दिल्ली। लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने 17 वेव लाॅन्च किया। नया ड्युअल टोन फिनिश इस फोन में है, जो कि अभी स्मार्टफोन्स में सबसे नया ट्रेंड है। 17 वेव अब तक का ऐसा पहला फीचर फोन है। जिसका बैक कॅवर दो रंगों का है - जिसमें मिडनाइट ब्लू और ओशन ब्लू का बेहतरीन मिश्रण है। जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है। शानदार लूक्स के साथ, 17 वेव में अन्य आकर्षक खूबियां भी हैं। फोन का डिस्प्ले 2.4" का है, जिसकी बाॅडी मजबूत पाॅलीकार्बोनेट (जिससे हेलमेट्स बनते हैं) की है। जो इसके अधिक टिकाऊ और आसानीपूर्वक हैंडल करने लायक बनाती है। इसमें 1750 की लिथियन बैटरी लगी हुई है।जिससे यह फोन एक बार चार्ज करने 6 दिनों तक चलता है। यह एक परफेक्ट स्मार्टफोन बैकअप डिवाइस है, इसकी एक्सपैंडेबल मेमोरी 32 जीबी तक की है। इस ड्युअल सिम वाले हैंडसेट की कीमत 1,799 रु. है।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड प्रोडक्ट हेड Lava 17 Wave Hua Launchने कहा कि फीचर फोन को मार्केटर्स द्वारा कमोडिटी के रूप में देखा जाता है। हमारी लगातार उपभोक्ता बातचीत ने पारंपरिक रंग उपलब्धता की उपभोक्ता दुर्दशा को उजागर किया। इससे दोहरे रंग का नवाचार होता है। हमें खुशी है कि फीचर फोन में यह नवाचार लावा के शोध एवं विकास डिवीजन से आया है। इस खूबसूरत फोन को पेश करने के लिए हम अपने बेजोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए की है। भारतीय ग्राहकों की आवशयकताओं को समझते हुए, यह फोन 22 भाषाओं में पढ़ने और 7 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में लिखने की सुविधा प्रदान करता है। लावा ए 7 वेव भी रिकॉर्डिंग, वीजीए कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और इंस्टेंट टॉर्च के साथ अतिरिक्त फीचर्स से लैस है, जिससे फोन को अनलॉक किया जा सकता है। फोन में फ्लैशलाइट और इनकमिंग कॉल पर कॉल नोटिफिकेशन भी है। डिवाइस उपयोगकर्ताओं को अपनी फोन बुक मेमोरी में 1000 संपर्कों को बचाने में सक्षम बनाता है। लावा ए 7 वेव एक्सेसरीज पर 6 महीने के रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ एक साल की गारंटी के स्पेशल ऑफर के साथ आता है। भारत के किसी भी सर्विस सेंटर पर कंपनी ने ग्राहको के लिए उपलब्ध कराया है।

Updated : 11 May 2019 6:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top