Home > टेक अपडेट > अब 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑल-इन-वन रिचार्ज में हुआ बदलाव, जानें

अब 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑल-इन-वन रिचार्ज में हुआ बदलाव, जानें

अब 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑल-इन-वन रिचार्ज में हुआ बदलाव, जानें
X

नई दिल्ली। जियो ने अपने एक प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। यह 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। जियो का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जियो ने अब 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑल-इन-वन रिचार्ज में बदल दिया है। यानी, यह प्लान 222, 333 रुपये, 444 और 555 रुपये वाले ऑल-इन-वन प्लान की लिस्ट में शामिल हो गया है। बदलाव के तहत 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी घटाई गई है।

जियो के 149 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब 24 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। अच्छी बात यह है कि जियो के इस प्रीपेड प्लान में अब यूजर्स को 300 नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग मिनट भी मिलेंगे। जियो के ऑल-इन-वन रिचार्ज, प्रीपेड यूजर्स को बंडल्ड नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग देने के लिए पेश किए गए हैं।

जियो ने 149 रुपये वाले अपने प्रीपेड प्लान में डेली डेटा बेनेफिट में कोई कटौती नहीं की है। लेकिन, प्लान की वैलिडिटी घटने से अब यूजर्स को पहले के मुकाबले कम ओवरऑल डेटा बेनेफिट मिलेगा। डेली 1.5 GB के हिसाब से इस प्लान में पहले कुल 42 GB डेटा यूजर्स को मिलता था, लेकिन अब यह घटकर 36GB ही रह गया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव के बाद जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉइस कॉलिंग, 300 नॉन-जियो मिनट, हर दिन 100 SMS और डेली 1.5GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 24 दिन होगी।

रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में पहले अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉइस कॉल्स, 28 दिन की वैलिडिटी, डेली 1.5 GB डेटा, हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती थी। अक्टूबर 2019 में रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कहा था कि दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली वॉइस कॉल पर वह हर मिनट 6 पैसे के हिसाब से चार्ज करेगा।

Updated : 9 Nov 2019 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top