Home > टेक अपडेट > फेक न्यूज फैलाने वाले 540 करोड़ खातों को फेसबुक ने किया बंद

फेक न्यूज फैलाने वाले 540 करोड़ खातों को फेसबुक ने किया बंद

फेक न्यूज फैलाने वाले 540 करोड़ खातों को फेसबुक ने किया बंद
X

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से करीब 540 करोड़ खाते हटा दिए हैं। इस साल निष्क्रिए किए गए ये सभी खाते फर्जी थे और फेक न्यूज फैलाने में लिप्त पाए गए। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि इनके अलावा 25 लाख से पोस्ट पिछली तिमाही में हटाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर पोस्ट उपयोगकर्ताओं को आत्महत्या और खुद को चोट पहुंचाने के लिए उकसा रहे थे।

इसके अलावा फेसबुक ने 44 लाख वैसी पोस्ट भी हटाईं हैं जो कि ड्रग और नशे के व्यापार को बढ़ावा दे रही थी। ब्लॉग पोस्ट के जरिये फेसबुक की ओर से यह इसकी जानकारी दी गई। गौरतलब है कि पिछले साल चर्चा में रहे डेटा चोरी विवाद के बाद फेसबुक ने अपनी निजता नीति में लगातार बदलाव किए हैं। साथ ही अफवाहों को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।

Updated : 17 Nov 2019 1:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top