Home > टेक अपडेट > महंगे होंगे मोबाइल व स्मार्ट घडियां 17 वस्तुओं पर बढ़ाया आयात शुल्क

महंगे होंगे मोबाइल व स्मार्ट घडियां 17 वस्तुओं पर बढ़ाया आयात शुल्क

महंगे होंगे मोबाइल व स्मार्ट घडियां 17 वस्तुओं पर बढ़ाया आयात शुल्क
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। सरकार ने गुरुवार को 17 वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दी। इनमें स्मार्ट वॉच और संचार से जुड़े उपकरण शामिल हैं। आयात शुल्क की नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं। प्रिंटर सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) जैसे संचार उपकरणों पर ड्यूटी 10 प्रतिशत बढ़ाई गई है। सरकार ने स्थानीय निर्माताओं के लिए संचार उपकरणों में आयात इलेक्ट्रॉनिक सामान के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने 16 दिन में दूसरी बार आयात शुल्क बढ़ाई है। इससे पहले 26 सितंबर को फ्रिज और वॉशिंग मशीन समेत 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाई थी। चालू खाते के घाटे को कम करने और रुपए में गिरावट को थामने की कोशिश में सरकार ने यह कदम उठाया। अप्रैल-जून में चालू खाता घाटा जीडीपी का 2.4 प्रतिशत तक हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट आ रही है। यह 74 के ऊपर बना हुआ है।

सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत

खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.77 प्रतिशत हो गई है, जो अगस्त में 3.69 प्रतिशत थी। सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि तेल, खाने-पीने की चीजों के दाम बढऩे और रुपये के डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होने की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति में यह परिवर्तन आया है। रॉयटर्स के एक सर्वे में सामने आया था कि सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत तक जा सकती है, जो अगस्त में 10 महीने के सबसे नीचे के पायदान 3.69 प्रतिशत से कम है। एक अन्य आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त में इंडस्ट्रियल आउटपुट (आईआईपी) 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा, जो पिछले साल इसी महीने में 4.8 प्रतिशत तक बढ़ा था।

Updated : 13 Oct 2018 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top