Home > टेक अपडेट > बीएसएनएल ने एक साल में बेचे 4000 सैटेलाइट फोन

बीएसएनएल ने एक साल में बेचे 4000 सैटेलाइट फोन

बीएसएनएल ने एक साल में बेचे 4000 सैटेलाइट फोन
X

नई दिल्ली। बीएसएनएल ने एक साल में 4000 सैटेलाइट फोन बेचकर कंपनी को नया आयाम दिया है। अब लक्ष्य बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी 4 हजार से 10 हजार हैंडसेट बेचने का लक्ष्य बना रही है। दूरसंचार सेवाएं देने वाली सार्वजनिक कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सैटेलाइट फोन सेवा शुरू करने के एक साल बाद चार हजार हैंडसेट बेच डाले हैं। कंपनी को मार्च 2019 तक 10 हजार हैंडसेट बेचने की उम्मीद है। कंपनी के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, सैटेलाइट फोन कारोबार ठीक चल रहा है।

हमने सेना, सीमा सुरक्षा बल, आपदा प्रबंधन एजेंसियां , ओएनजीसी , रेलवे और निजी क्षेत्र को चार हजार सैटेलाइट फोन बेचा है। ÓÓ पारंपरिक मोबाइल फोन के इतर सैटेलाइट फोन देश के किसी भी हिस्से में काम करते हैं। सामान्य टावर आधारित सेवाओं में 25-30 किलोमीटर के दायरे में ही नेटवर्क उपलब्ध हो पाता है तथा यह टावर की ऊंचाई के बराबर व उसके बराबर गहराई तक ही नेटवर्क रह पाता है।

ऐसे में सैन्य बलों , आपदा प्रबंधन एजेंसियों समेत विभिन्न संगठन सैटेलाइट फोन को तरजीह दे रहे हैं भले ही इसकी दर प्रति मिनट 20 से 25 रुपए लगती हो। कंपनी ने कहा कि मई 2017 में शुरू इस कारोबार से उसे अब तक 100 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। श्रीवास्तव ने कहा , हमने एक ही साल में सैटेलाइट फोन से 100 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। यदि हम अब कुछ नहीं भी करें तो सालाना कारोबार 100 करोड़ रुपए बना रहेगा। हालांकि हम इसमें वृद्धि की काफी संभावनाएं देख रहे हैं।

Updated : 24 July 2018 11:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top