Home > टेक अपडेट > इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब इंस्टाग्राम फोटो पर मिलने वाले 'लाइक' और 'कमेंट' की जानकारी व्हॉट्सएप पर मिल जाए तो कितना अच्छा रहेगा। यही नहीं, आप इंस्टाग्राम पर दोस्तों और सेलेब्रिटियों की फोटो देखते हुए व्हॉट्सएप पर चैटिंग का लुत्फ उठा सकें तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कितना मजेदार हो जाएगा। व्हॉट्सएप जल्द आपकी यह मुराद पूरी करने जा रहा है। कंपनी व्हॉट्सएप अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से जोड़ने की सुविधा देने की तैयारियों में जुटी है।

हम आपको बता दें कि व्हॉट्सएप 'वेकेशन मोड' नाम के एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है। इसके तहत कोई भी 'आर्काइव चैट' दोबारा चैट स्क्रीन में नजर नहीं आएगी। हालांकि इसमें शामिल बातचीत अकाउंट से डिलीट नहीं होगी। मौजूदा समय में यूजर अगर किसी व्यक्ति या ग्रुप के चैट को 'आर्काइव' करता है तो यह चैट स्क्रीन से गायब हो जाती है। हालांकि संबंधित शख्स या ग्रुप की ओर से अगला मैसेज भेजने के साथ ही यह फिर चैट स्क्रीन में नजर आने लगती है।

बता दें कि व्हॉट्सएप पर जिस व्यक्ति या ग्रुप की चैट 'म्यूट' कर रखी है, उसकी तरफ से आने वाले नए मैसेज का नोटिफिकेशन चैट स्क्रीन में प्रमुखता से नहीं देखना चाहते तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी 'साइलेंट मोड' नाम का एक नया फीचर भी लॉन्च करने जा रही है, जो ऐसे व्यक्ति या ग्रुप से भेजे गए मैसेज के नोटिफिकेशन को चैट स्क्रीन में नहीं दिखाएगा।

Updated : 21 Oct 2018 6:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top