Home > टेक अपडेट > रेडमी नोट 8 के बैक पैनल पर होंगे 4 कैमरे और 48 एमपी कैमरा

रेडमी नोट 8 के बैक पैनल पर होंगे 4 कैमरे और 48 एमपी कैमरा

रेडमी नोट 8 के बैक पैनल पर होंगे 4 कैमरे और 48 एमपी कैमरा
X

नई दिल्ली। शाओमी की सब ब्रांड रेडमी के आगामी फोन रेडमी नोट 8 के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल (एमपी) का हो सकता है। । कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक टीजर से साफ है कि फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। बताते चलें कि रेडमी नोट7 को स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था।

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर किए गए एक ऐलान के मुताबिक, रेडमी नोट8 के कैमरे वर्टिकल पॉजिशन में होंगे, जिसमें पर वाइड-एंगल सेंसर, डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और सुपर मैक्रो लेंस होगा। Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का रियर सेंसर, हीलियो जी90टी प्रोसेसर और 4,500 एमएएच की बैटरी दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है।

Updated : 27 Aug 2019 7:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top