Home > राज्य > स्कूली बच्चों में नशे की लत पर लगेगी लगाम : दिल्ली सरकार

स्कूली बच्चों में नशे की लत पर लगेगी लगाम : दिल्ली सरकार

स्कूली बच्चों में नशे की लत पर लगेगी लगाम : दिल्ली सरकार
X

नई दिल्ली। राजधानी के स्कूली बच्चों में बढ़ती नशे की लत को मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 350 हेल्थ क्लीनिक खोलने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के अनुसार इन हेल्थ क्लीनिकों में योग और ध्यान के माध्यम से बच्चों को नशे की लत से बाहर निकाला जाएगा।

त्यागराज स्टेडियम में हुए 'संवाद से संकल्प' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा, 'बच्चों में नशे की लत चिंता का बड़ा कारण है। बच्चों में अपने करियर को लेकर काफी तनाव रहता है इसके चलते वो नशे की गिरफ्त में चले जाते हैं। राजधानी में बच्चों की देखरेख और नशे की लत से दूर रखने के लिए स्कूलों में लगभग 350 हेल्थ क्लीनिक खोले जाएंगे।'

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'इन हेल्थ क्लीनिकों की जिम्मेदारी होगी कि वे विशेष तौर पर ऐसे बच्चों पर नजर रखें, जिन्हें किसी भी प्रकार के नशे की लत हो। बच्चों की नशे की लत छुड़ाने के लिए इन क्लीनिकों को विशेष प्रयास करने होंगे।'

Updated : 8 Aug 2018 8:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top