Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल: पांचवें चरण के चुनाव में भी हिंसा

पश्चिम बंगाल: पांचवें चरण के चुनाव में भी हिंसा

पश्चिम बंगाल: पांचवें चरण के चुनाव में भी हिंसा
X

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पांचवें चरण का मतदान भी हिंसा के साए में शुरू हुआ है। सोमवार की सुबह सात बजे हुगली, आरामबाग, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, बनगांव और बैरकपुर लोकसभा तथा उलूबेरिया पूर्व विधानसभा सीट पर पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया, लेकिन यहां से अब हिंसक घटनाओं की सूचना मिल रही है। बैरकपुर और हावड़ा के उलूबेरिया में मतदान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई है। भाजपा उम्मीदवार अर्जन सिंह को पीटने का आरोप लगा है।

उलूबेरिया संसदीय क्षेत्र के रूपनारायणपुर में भाजपा के पोलिंग एजेंट उत्तम मंडल के घर पर तृणमूल के कुछ कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। लाठी-डंडे और बंदूक से लैश टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मार-पीट की है। हिंसक झड़पों में महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए और जाते-जाते धमकी दी है कि मतदान के बाद उन्हें जीने नहीं दिया जाएगा। सबसे अधिक अशांत बैरकपुर संसदीय क्षेत्र है। यहां नैहटी के छह मतदान केंद्रों में वाममोर्चा के पोलिंग एजेंट को घुसने नहीं दिया गया है। उन्हें मारने पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। साथ ही मोहनपुर, उदय नारायणपुर और अन्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़, पोलिंग एजेंट को मारने-पीटने और भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगा है। संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मारपीट और हिंसा फैला रहे हैं, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Updated : 6 May 2019 3:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top