Home > राज्य > अन्य > कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती नहीं मनाई जाएगी, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती नहीं मनाई जाएगी, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती नहीं मनाई जाएगी, पढ़े पूरी खबर
X

: भाजपा सरकार नहीं मनायेगी

-बीएस येदियुरप्पा सरकार ने जारी किया आदेश

बेंगलुरु। बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अब मैसूरु के पूर्व शासक टीपू सुल्तान की जयंती नहीं मनायेगी। कन्नड़ और संस्कृति विभाग के एक आदेश के तहत टीपू सुल्तान जयंती मनाने के निर्णय का तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। यह फैसला सोमवार को हुई मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था। टीपू जयंती समारोह को वर्ष 2015 में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय में शुरू किया गया था, जो हर वर्ष नवंबर माह में मनाया जाता था। भाजपा ने पूर्व में टीपू सुल्तान जयन्ती मनाने का कड़ा विरोध किया था। इससे पूर्व सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता केजी बोपैया ने येदियुरप्पा को पत्र लिखकर टीपू जयंती रद्द किए जाने की मांग की थी। येदियुरप्पा सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में टीपू जयंती मनाने की कभी परंपरा नहीं रही है इसलिए हमने इसे नहीं मनाने का फैसला किया।

Updated : 30 July 2019 4:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top