Home > राज्य > अन्य > गुजरात में बारिश से तीन मंजिला इमारत ढेर, 4 लाेगों की मौत

गुजरात में बारिश से तीन मंजिला इमारत ढेर, 4 लाेगों की मौत

गुजरात में बारिश से तीन मंजिला इमारत ढेर, 4 लाेगों की मौत
X

अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश होने से जगह-जगह मकान जमींदोज हो रहे हैं। शुक्रवार रात को गुजरात के नाडियाड में एक तीन मंजिला इमारत ढेर हो गई। हादसे में 4 लोगों की जान चली गई और जबकि 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए गए। अहमदाबाद और राजकोट में शुक्रवार रात से बारिश का दौर जारी है। गोधरा में भी बारिश के चलते रेलवे प्लेटफॉर्म पानी-पानी हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद नाडियाड के प्रगतिनगर इलाके में तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढेर हो गई। गुजरात में बारिश का दौर जारी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम ने इमारत के मलबे में से 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया। लेकिन इस हादसे में 4 लोगों को जान चली गई। आपको बताते जाए कि यह हादसा सरकारी हाउसिंग सोसायटी में हुआ। गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो हो गया जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए। सरदार सरोवर डैम से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Updated : 10 Aug 2019 4:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top