Home > राज्य > अन्य > राजस्थान में गुर्जर समाज को भर्तियों के एक प्रतिशत एमबीसी आरक्षण का मिलेगा लाभ

राजस्थान में गुर्जर समाज को भर्तियों के एक प्रतिशत एमबीसी आरक्षण का मिलेगा लाभ

चुनावों से पहले लुभाने के लिए राज्य सरकार ने फेंका चारा, जारी किए आदेश

राजस्थान में गुर्जर समाज को भर्तियों के एक प्रतिशत एमबीसी आरक्षण का मिलेगा लाभ
X
File Photo

जयपुर | गुर्जर आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कवायद करते हुए एक प्रतिशत आरक्षण के आदेश निकाल दिए| राज्य सरकार की कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के बाद यह आदेश निकले है| इसके बाद एमबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा|


गुर्जरों को शैक्षणिक और मेडिकल भर्तियों में यह लाभ दिया जाएगा| हालांकि गुर्जर समाज ने इस घोषणा के लिए धन्यवाद जताया है लेकिन गुर्जर नेता प्रहलाद सिंह गुर्जर ने कहा है कि यह कवायद एक साल पहले हो जानी चाहिए जो सरकारी अधिकारियों की अकर्मण्यता के चलते अटकी रही वहीं गुर्जर समाज पांच प्रतिशत आरक्षण कोटे के तहत लाभ मिलने के लिए आंदोलनरत है| इसके साथ समाज की पांच अन्य मांगों पर भी फैसला होना है जिन पर निर्णय नहीं हो पाया है | गुर्जर समाज ने कमेटी गठित करने की मांग सहित बाकी मांगों पर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है | हालांकि गुर्जर समाज अब पीएम की रैली के दौरान विरोध को टाल सकता है| इसके संकेत गुर्जर नेताओं ने दिए हैं|

Updated : 2 July 2018 4:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top