Home > राज्य > अन्य > राजस्थान : चूरू में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 7 लोगों की मौत

राजस्थान : चूरू में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 7 लोगों की मौत

राजस्थान : चूरू में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 7 लोगों की मौत
X

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सालासर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर न्यामा गांव के पास रविवार देर रात एक ट्रोला और फॉर्च्यूनर गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार फतेहपुर- सुजानगढ़ मार्ग पर सालासर के पास न्यामा गांव में रविवार की रात 11.40 बजे एक कार और ट्रोला आमने-सामने से भिड़ गए। दुर्घटना में कार आरजे-14 यूपी-1234 सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में इमरान खां (32), गाजी खान (30), इमरान (35), इकबाल(38), इस्लाम (32) निवासीगण रोलसाहबसर और रफीक (33) व बाबू खां निवासी फतेहपुर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि फतेहपुर- सुजानगढ़ मार्ग (हाई-वे) कुछ समय पहले ही खोला गया है। ओवरटेक के चक्कर में यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं। देर रात हुई दुर्घटना में शामिल ट्रोला ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है।

Updated : 20 Jan 2020 6:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top