Home > राज्य > अन्य > रेलवे का हेल्प लाइन नंबर जारी, रेलमंत्री ने जताया शोक

रेलवे का हेल्प लाइन नंबर जारी, रेलमंत्री ने जताया शोक

रेलवे का हेल्प लाइन नंबर जारी, रेलमंत्री ने जताया शोक
X

हाजीपुर | बरौनी -बछवाड़ा -हाजीपुर सिंगल ट्रैक पर सहदेई बुजुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। सोनपुर डिवीजन में हाजीपुर-पटोरी खंड पर हुई इस घटना में अबतक 13 शव निकले गए हैं और 24 लोग घायल हैं। बेपटरी हुए 9 डिब्बों में से तीन डिब्बे पलट गए और एक एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है | रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है और घटना को दुखद बताया है | घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है | पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने घटना का समय 3.58 बजे बताया है | जोगबनी -आनंद विहार टर्मिनल सिमांचल एक्सप्रेस , ट्रेन न. 12487 महनार रोड से 3 बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित गुजरी और सहदेई बुजुर्ग के पास 3 बजकर 58 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी|

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है | उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं | घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है | उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है |

रेलवे हेल्प लाइन

सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 06279232222

पटना में हेल्पलाइन नंबर : 06122202290/ 06122202291/ 06122202292/ 06122213234

रेलवे नंबरः 025-83288

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) - 05412254145

Updated : 3 Feb 2019 4:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top