Home > राज्य > अन्य > विकास के लिए नरेंद्र मोदी को चुनना होगा : योगी

विकास के लिए नरेंद्र मोदी को चुनना होगा : योगी

विकास के लिए नरेंद्र मोदी को चुनना होगा : योगी
X

कोलकाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिम बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके पहले सोमवार की सुबह उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों के नाम ट्विटर पर एक संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बंगाल के लोगों को देशभर में भारत का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए धरने पर बैठी ममता बनर्जी में से एक को चुनना होगा। सुबह के समय उन्होंने ट्वीट किया। आदित्यनाथ ने लिखा कि "पश्चिम बंगाल को मेरा नमस्कार। आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा लेकर बंगाल में रहूंगा। बंगाल के लोगों को देश के नाम को दुनिया भर में ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उस ममता बनर्जी में से एक नेता को चुनना होगा जिसने भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर बैठकर लोकतंत्र को शर्मिंदा किया।"

उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें कहा कि "स्वामी विवेकानंद और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की धरती पश्चिम बंगाल के लोग शांतिप्रिय होते हैं लेकिन वाम मोर्चा और तृणमूल के शासन ने बंगाल में चारों तरफ हिंसा और अराजकता का राज कायम कर दिया है। समय आ गया है कि लोगों को एक होकर हिंसा और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करना होगा।

Updated : 22 April 2019 6:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top