Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं देगी ममता

पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं देगी ममता

पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं देगी ममता
X

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अब पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पुलिस से कहा है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

नॉर्थ 24 परगना जिले के निमता में मारे गए टीएमसी नेता के घर का दौरा करने पहुंची ममता ने कहा कि मेरे पास सूचनाएं हैं कि भाजपा ने विजय जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर जिलों में व्यवस्था खराब की है। अब से एक भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा।

बनर्जी ने आगे कहा कि वे एक भी विजय जुलूस नहीं निकालने देगी। क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए 10 से ज्यादा दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता राज्य में दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा तो मैंने पुलिस को कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए कड़े ऐक्शन लेने को कह दिया है।

आपको बताते जाए कि मंगलवार को बाइकसवार 4 से 5 अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी नेता निर्मल कुंडु की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आपको बताते जाए कि पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से सत्ताधारी टीएमसी ने 22, जबकि भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा का यह आंकड़ा 2014 में उसके द्वारा जीती गईं सीटों से 16 ज्यादा है।

Updated : 7 Jun 2019 3:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top